ऊनाःजिला ऊना में कोरोना संक्रमण का मामला सामने के बाद कोटला कलां अप्पर का वार्ड नंबर दो और नैहरियां वार्ड नंबर तीन को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसे लेकर डीसी ऊना संदीप कुमार ने आदेश जारी किए हैं.
डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि कोटला कलां अप्पर वार्ड नंबर 2 में राजीव कुमार का घर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि वार्ड दो में आशा देवी के घर से भगत राम के घर तक आने वाले 16 घर बफर जोन में रहेंगे.
डीसी ऊना ने कहा कि नैहरियां वार्ड नंबर तीन में अंब-हमीरपुर सड़क के दाईं ओर अशोक कुमार वर्मा की दुकान से शुरू होने वाली गली से लेकर मैड़ी रोड स्थित सोनी हार्डवेयर दुकान को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि वार्ड नंबर 3 का शेष भाग, वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 5 को बफर जोन बनाया गया है. उन्होंने कहा कि यह आदेश 6 जुलाई से तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे. इन कंटेनमेंट जोन में अब कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी.