ऊना: उपमंडल गगरेट (Sub-Division Gagret) के एक गांव में 10 वर्षीय के बच्चे के शरीर में लोहे का सरिया आर पार हो गया. यह छड़ बच्चे के प्राइवेट पार्ट (private part) के पास शरीर में उस दौरान घुसा जब वह खेल रहा था. लोगों की मदद से बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाय गया, जहां शरीर में घुसी लोहे की छड़ को काफी हद तक काट दिया गया. उसके बाद बच्चे की हालत नाजुक होने के चलते चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI ) रेफर किया गया.
जानकारी के मुताबिक उपमंडल गगरेट का 10 वर्षीय बालक सोमवार दोपहर बाद अपने ही घर में लोहे की किसी छड़ के साथ खेल रहा था. इसी दौरान खेलते खेलते गिर गया और सरिया उसके प्राइवेट पार्ट के पास शरीर में जा घुसा और दूसरी तरफ से निकल गया. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और अन्य लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ पहुंचे. उन्होंने तुरंत घायल बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया.