ऊना: जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज में मंगलवार से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की दो दिवसीय इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता (INTER COLLEGE JUDO CHAMPIONSHIP) का शुभारंभ हो चुका है. इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 27 कॉलेजों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा.
पीजी कॉलेज में दो दिनों तक चलने वाली इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हिमाचली टीम का चयन किया जाएगा. इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 27 कॉलेजों के खिलाड़ी प्रतिभा के जौहर दिखाने के लिए ऊना पहुंचे हैं.