ऊना: जिले में किसानों की मक्की की फसलों पर फॉल आर्मी वर्म नामक कीट ने तबाह कर रहा है. करीब एक माह पहले कीट के कारण नुकसान करीब 6.47 फीसदी आंका गया था, लेकिन अब यह नुकसान ज्यादा हुआ. इस बात को कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मान रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने एक बार फिर अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीमों को भेजकर देखा जाए नुकसान कितना हुआ. कंवर का कहना है कि वैज्ञानिकों की टीम इस पर एक रिसर्च करेगी, ताकि इस कीट का पता लगाने के साथ-साथ इसे खत्म करने के लिए उपयोगी दवाओं का भी निर्माण किया जा सके.
कृषि विभाग की दी गई दवाओं का भी असर इस कीट पर नहीं पड़ा. जिसके चलते कृषि विभाग के साथ साथ किसानों की चिंताएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. वही इस कीट पर काबू पाने के लिए कृषि विभाग कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की टीम का गठन कर रिसर्च को शुरू करने की बात कह रहा है.