ऊना:नगर परिषद ऊना (Una City Council) के वार्ड 3 के क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का ठेका खोले जाने का मामला सामने आया (Illegal liquor shop opened in Una) है. नगर परिषद द्वारा इस क्षेत्र में बनाए जा रहे बैंडर्स जॉन में बिना अनुमति और बिना किसी एनओसी के सरकारी भूमि पर न केवल एक खोखा वहां पर रखा गया बल्कि उस में बाकायदा शराब की बिक्री का काम भी शुरू कर दिया गया. शराब के कारोबार से जुड़े एक बड़े कारोबारी द्वारा इस तरह अवैध दुकान खोले जाने से क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गरम हो गया है.
वहीं नगर परिषद ने मामले की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब की अवैध दुकान को बंद करवा कर खोखे को भी वहां से हटवा दिया है. केवल मात्र शराब कारोबारी ही नहीं बल्कि इसी क्षेत्र में अवैध रूप से अपने काम धंधे चलाने के लिए अतिक्रमण कर बैठे अन्य लोगों को भी वहां से खदेड़ दिया गया. वार्ड 3 के वेंडर जोन में कार्रवाई को पहुंची नगर परिषद की टीम ने जब शराब ठेके पर मौजूद कारिंदे से ठेके के संबंध में नगर परिषद द्वारा जारी एनओसी और अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया.