हिमाचल में चिकित्सकों की हड़ताल के आगे झुकी सरकार! वार्ता के लिए बुलाया
हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल जारी है. जिस कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित (Health Services Affected in Himachal) हो रही हैं. जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. हड़ताल के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार की ओर से चिकित्सकों को बातचीत के लिए शुक्रवार का समय दिया गया है. अब देखना होगा कि चिकित्सकों की मांगें पूरी होंगी या नहीं.
जनजातीय जिला किन्नौर में खुले स्कूल, पहले दिन कम संख्या में विद्यालय पहुंचे विद्यार्थी
हिमाचल प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल (SCHOOLS REOPEN IN KINNAUR) खुल गए हैं. ऐसे में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को स्कूल में एंट्री दी गई. वहीं, जनजातीय जिला
स्कूल चलें हम...विद्यालयों में लौटी रौनक, स्कूल पहुंच कर बच्चे दिखे उत्साहित
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में वीरवार से रौनक वापस लौट (School Reopening in Himachal ) आई है. बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी पहली से आठवीं तक के स्कूल खूल गए हैं. बच्चे लंब अंतराल के बाद स्कूल लौटे हैं. जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. फिलहाल कोरोना का खतरा टला नहीं है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा उचित प्रबंध किए गए हैं और कोविड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाई जा रही है.
सोलन के स्कूलों में लौटी रौनक, पहले दिन 50 फीसदी से ज्यादा बच्चे पहुंचे विद्यालय
सोलन में आज से पहली से आठवीं कक्षा तक के (school reopen in solan) स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने से एक ओर अभिभावक भी खुश हैं, दूसरी ओर में छात्रों में भी उत्साह देखा जा रहा है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों में कक्षाएं लगाई जा रही हैं.
हिमाचल में खुले पहली से 8वीं तक के स्कूल, हमीरपुर में बच्चों में दिखा उत्साह
हिमाचल प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल (Schools reopen in hamirpur) खुल गए हैं. सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को स्कूल में एंट्री दी गई. वहीं, जिला हमीरपुर में भी पहले दिन बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला (1st to 8th school reopen) है. पहले दिन 60 से 70 प्रतिशत बच्चे स्कूल पहुंचे. बता दें, हिमाचल प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए 1 सप्ताह पहले ही स्कूल खोले जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:गुरुवार को बरसती है भगवान विष्णु की कृपा, जानिए इस दिन क्या करें और क्या न करें