हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनमोहन सिंह का मोदी पर प्रहार, चिकित्सकों की हड़ताल के आगे झुकी सरकार, पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल जारी है. जिस कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित (Health Services Affected in Himachal) हो रही हैं. हिमाचल वन विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का (Forest Department workshop in Nahan) आयोजन किया गया. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
मनमोहन सिंह का मोदी पर प्रहार

By

Published : Feb 17, 2022, 2:59 PM IST

चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर PM मोदी ने पूछा गुरु गोविंद सिंह जी बिहार में पैदा हुए, क्या उन्हें निकाल देंगे ?

अबोहर की नई अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की भलाई की बात की. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को नई सोच और विजन वाली सरकार चाहिए. पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

मनमोहन सिंह ने कसा मोदी पर तंज, कहा-राजनेताओं को गले लगाने से रिश्ते नहीं सुधरते

पंजाब चुनाव के लिए होने वाले मतदान से दो दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बीजेपी की सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सरकार की आर्थिक और विदेश नीति की आलोचना करते हुए पीएम मोदी पर तंज भी कसा.

नाहन: हिमाचल वन विभाग ने जंगलों को आग से बचाने के लिए बनाई योजना, लोगों की आजीविका भी बढ़ेगी

हिमाचल वन विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का (Forest Department workshop in Nahan) आयोजन किया गया. कार्यशाला में गर्मियों के मौसम में जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए योजना तैयार की गई.

बाहती युवा मंच ने एसडीएम पांवटा को सौंपा ज्ञापन, उठाई ये मांग

बाहती युवा मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने (bahti yuva manch submitted a memorandum) बताया कि गोरखुवाला, मानपुर देवड़ा, मेहरूवाला भगानी, गोजर, खोदरी माजरी, किलोड आदि गांव के लोगों को एचआरटीसी बस सेवा नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को निजी बसों में अधिक किराया देकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है.

विद्युत बोर्ड जल्द जारी करे नया वेतन आयोग की सिफारिशें: तकनीकी कर्मचारी संघ

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीक कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त(Technical Employees Union thanked jairam) किया है. संघ ने बिजली बोर्ड प्रबंधन से बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान तुरंत प्रभाव से दिए जाने की मांग (Himachal Electricity Board Technical Employees Union) भी की है.

हिमाचल में चिकित्सकों की हड़ताल के आगे झुकी सरकार! वार्ता के लिए बुलाया

हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल जारी है. जिस कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित (Health Services Affected in Himachal) हो रही हैं. जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. हड़ताल के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार की ओर से चिकित्सकों को बातचीत के लिए शुक्रवार का समय दिया गया है. अब देखना होगा कि चिकित्सकों की मांगें पूरी होंगी या नहीं.

जनजातीय जिला किन्नौर में खुले स्कूल, पहले दिन कम संख्या में विद्यालय पहुंचे विद्यार्थी

हिमाचल प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल (SCHOOLS REOPEN IN KINNAUR) खुल गए हैं. ऐसे में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को स्कूल में एंट्री दी गई. वहीं, जनजातीय जिला

स्कूल चलें हम...विद्यालयों में लौटी रौनक, स्कूल पहुंच कर बच्चे दिखे उत्साहित

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में वीरवार से रौनक वापस लौट (School Reopening in Himachal ) आई है. बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी पहली से आठवीं तक के स्कूल खूल गए हैं. बच्चे लंब अंतराल के बाद स्कूल लौटे हैं. जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. फिलहाल कोरोना का खतरा टला नहीं है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा उचित प्रबंध किए गए हैं और कोविड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाई जा रही है.

सोलन के स्कूलों में लौटी रौनक, पहले दिन 50 फीसदी से ज्यादा बच्चे पहुंचे विद्यालय

सोलन में आज से पहली से आठवीं कक्षा तक के (school reopen in solan) स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने से एक ओर अभिभावक भी खुश हैं, दूसरी ओर में छात्रों में भी उत्साह देखा जा रहा है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों में कक्षाएं लगाई जा रही हैं.

हिमाचल में खुले पहली से 8वीं तक के स्कूल, हमीरपुर में बच्चों में दिखा उत्साह

हिमाचल प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल (Schools reopen in hamirpur) खुल गए हैं. सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को स्कूल में एंट्री दी गई. वहीं, जिला हमीरपुर में भी पहले दिन बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला (1st to 8th school reopen) है. पहले दिन 60 से 70 प्रतिशत बच्चे स्कूल पहुंचे. बता दें, हिमाचल प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए 1 सप्ताह पहले ही स्कूल खोले जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:गुरुवार को बरसती है भगवान विष्णु की कृपा, जानिए इस दिन क्या करें और क्या न करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details