ऊना: पुलिस थाना हरोली के तहत बाथड़ी में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बाइक सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को देख बाइक सवारों ने की भागने की कोशिश, खाकी ने पीछा कर वरामद किया चिट्टा - ऊना
हरोली पुलिस ने सोमवार को बाथड़ी में नाकेबंदी के दौरान की हुई थी. इसी दौरान बाईक पर सवार युवकों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों को कुछ दूरी पर पकड़ लिया.
heroine recoverd in una
जानकारी के मुताबिक हरोली पुलिस ने सोमवार को बाथड़ी में नाकेबंदी के दौरान की हुई थी. इसी दौरान बाईक पर सवार युवकों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों को कुछ दूरी पर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर दोनों से 9.2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पूछताछ करने पर पता चला की दोनों युवक पंजाब के नवाशहर के रहने वाले हैं.
वहीं, डीएसपी धनराज सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.