हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, पीड़िता को इमोशनल ब्लैकमेल करता था आरोपी - una police news

अम्ब में एक युवती ने एक युवक पर उसे शादी का झांसा देकर (Girl raped In Una on the pretext of marriage) दुराचार करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व एससी, एसटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरा मामला...

Girl raped In Una
शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म

By

Published : May 19, 2022, 3:47 PM IST

ऊना:उपमंडल अम्ब में एक युवती ने एक युवक पर उसे शादी का झांसा देकर दुराचार करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व एससी, एसटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया है कि अंकित शर्मा ने उसे शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए. युवती ने बताया की युवक द्वारा उसे ये बताया गया था कि उसके माता पिता नहीं है और उसके दिल में छेद है, वह दिल का मरीज है और डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए मना कर दिया है. इस तरह उसे बेबकूफ बनाकर उसके करीब आया. हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं था.

इसके बाद जब लड़की के परिवार को इस सारे मामले का पता चला तो लड़के को घर बुलाया गया. वहां भी अंकित ने युवती से शादी करने की बात कबूल की लेकिन बाद में लड़के के घर वालों ने फोन कर शादी करने से इंकार कर दिया जिसकी वजह युवती का (Girl raped In Una on the pretext of marriage) दलित जाति से सम्बंधित होना बताया गया. हालांकि अंकित शर्मा ने युवती से कहा की वह सबको समझा लेगा. युवती ने बताया की वह 24 दिसंबर 2019 को अंकित के संपर्क में आई थी. युवती ने आरोप लगाया की अंकित उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए टॉर्चर करता था और हमेशा खुद को खत्म करने की धमकी देता था. जब वह संबंध बनाने से इंकार करती तो वह जान देने की धमकी भी देता था और उसके मना करने पर मारपीट भी करता था.

युवती ने आरोप लगाया कि अंकित ने 12 जनवरी 2022 को एक मंदिर में उससे शादी भी की लेकिन बाद में पता चला की यह मंदिर शादी के लिए मान्य नहीं है. उसके बाद 22 मार्च से वह लापता है. अंकित ने किसी दोस्त के मोबाइल से फोन कर कहा की वह उसे लेने आ रहा है लेकिन अगर उसने किसी से शिकायत की तो वह उसकी शादी का वीडियो वायरल कर देंगे. पीड़ित युवती ने आरोपित युवक के चाचा और बुआ पर भी उसके साथ बदतमीजी और उसे जाति सूचक शब्द बोलने के आरोप लगाए हैं. युवती ने पुलिस से उसे इंसाफ दिलाए जाने की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने (SP Una Arjit Sen Thakur) मामले की पुष्टि करते हुआ कहा कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुराचार व एसीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details