ऊना:ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पंजाब सीमा के साथ सटे गांव सनोली (Minister Sukhram Chaudhary Una visit) सहित 5 गांव का दौरा कर वहां के लोगों की समस्याओं को सुना. इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान मलूकपुर, बीनेवाल, पूहना, सनोली एवं मजारा गांव के लोगों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के गठन के बाद उनकी जमीने पंजाब में रह गई थी और यह परिवार हिमाचल में आ गए थे.
अब उक्त लोगों को पंजाब में आने वाली जमीनों पर मकान बनाने सहित अन्य कामों के लिए बिजली व पानी के कनेक्शन लेने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोगों ने पीएसीएल से निकलने वाले गंदे पानी की समस्या भी मंत्री के समक्ष रखी. हिमाचल प्रदेश के गठन से पूर्व ऊना जिला पंजाब का हिस्सा हुआ करता था. उस वक्त वर्तमान पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों को पंजाब से अलग करके हिमाचल में जोड़ा गया था. उस वक्त (Problems of the people of Una) किसी ने यह न सोचा होगा कि इन लोगों के लिए हिमाचल के गठन के करीब 50 साल बाद ऐसी समस्याएं खड़ी होने वाली हैं जिसके चलते इन्हें दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ सकता है.
जिला के सीमांत क्षेत्र में बसे 5 गांव के हजारों लोग हिमाचल और पंजाब दोनों राज्यों में अपनी जमीनें होने का खामियाजा भुगतने को मजबूर हो रहे हैं. हालत यह हैं कि हिमाचल के स्थाई निवासी इन लोगों की जमीनें पंजाब में है, लेकिन ना तो यह मकान बना सकते हैं और ना ही खेती कारोबार कर सकते हैं. दो राज्यों के बीच रह रहे इन लोगों को पंजाब में पड़ने वाली जमीनों पर ना तो पंजाब सरकार बिजली कनेक्शन देने को तैयार है और ना ही सीमा पार जाकर हिमाचल सरकार इन्हें सुविधा देने की जहमत उठा रही है. कुछ दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने शिमला पहुंच सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष अपना दुखड़ा रोया था जिसके बाद हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जहां पहुंचे और लोगों की समस्याओं को जाना.