हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

साल 2019 में ऊना में हुई 267 सड़क हादसे, ट्रैफिक नियमों का करें पालन: ADC - road accident in una

ऊना एडीसी अरिंदम चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना करें और सड़क किनारे लगी येलो लाइन से बाहर ही गाड़ियों को पार्क करें.

road safety committee meeting held in Una
road safety committee meeting held in Una

By

Published : Aug 7, 2020, 8:06 PM IST

ऊनाः जिला ऊना में शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता ऊना एडीसी अरिंदम चौधरी ने की. इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़क हादसों से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना करें और सड़क किनारे लगी येलो लाइन से बाहर ही गाड़ियों को पार्क करें.

उन्होंने बताया कि ट्रैफिक रेड लाइट चौक से हमीरपुर, नंगल और अंब एनएच पर 100 मीटर के दायरे को नो पार्किग जोन बनाया गया है. ऊना एडीसी ने कहा कि जिला जिला में कुल 30 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए है जिसमें धुसाड़ा-मैहतपुर एनएच पर 6 ब्लैक स्पॉट पनोह, झलेड़ा, रोटरी चौक, रक्कड़, भटोली चौक और बहडाला बनाए गए हैं.

वहीं, ऊना एडीसी ने पुलिस विभाग को हाईवे पैट्रोलिंग के लिए 5 मोटर साइकिल का आकलन भेजने के आदेश दिए. साथ ही एडीसी ने नगर परिषद को बाजार में एनएच के मध्य बनाए गए डिवाइडर पर रेलिंग लगाने का आकलन तैयार करने को कहा.

अरिंदम चौधरी ने बताया कि कोरोना काल में लोगों की सुविधा के लिए एचआरटीसी द्वारा जिला ऊना में कुल 18 रूटों पर बसें चलाई जा रही हैं, जिनमें 6 रूट ऊना-कांगड़ा, ऊना-शिमला, ऊना-हमीरपुर, ऊना-धर्मशाला, ऊना-बद्दी और 12 लोकल रूटों पर बसें चलाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि साल 2019-20 में पुलिस विभाग द्वारा 165 स्कूल बसों के ओवरलोडिंग के चालान काटे गए और 30,000 रुपये जुर्माना वसूला गया जबकि आरटीओ द्वारा 463 स्कूली बसों के चालान काटे गए और 17,58,200 रुपये की राशि वसूली गई.

उन्होंने बताया कि आरटीओ द्वारा बसों की ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड, गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग, शराब पीकर गाड़ी चलाने के कुल 5537 चालान काटे तथा जुर्माना भी वसूला गया. बिना हेल्मेंट के दो पहिया वाहन के चालान काटे गए. इसमें 20,725, बिना सीट बैल्ट गाड़ी चलाने के 6976 और गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग करने पर 146 चालान काटे गए. उन्होंने बताया कि साल 2019 में जिला में कुल 267 दुर्घटनाएं हुई जिनमें 131 लोगों की मौत हुई जबकि 436 लोग घायल हुए.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सुरेश कश्यप व पूर्व सीएम धूमल ने खुद को किया आइसोलेट

ये भी पढ़ें-SP ऑफिस को किया गया सेनिटाइज, कोरोना संक्रमित के प्रवेश के चलते आज बंद है कार्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details