ऊनाःसड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को हिमाचल डिफेंस अकादमी में परिवहन विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर परिवहन विभाग की तरफ से एआरटीओ राजेश कौशल विशेष रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिन पर लगाम कसना बहुत जरूरी है.
सड़क सुरक्षा अभियान
सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना अनिवार्य करना बेहद आवश्यक है. इसी कड़ी में विभिन्न स्थानों पर परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि आज के समय में युवा वर्ग ही सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. इसी कारण परिवहन विभाग युवाओं को सबसे अधिक यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चला रहा है.