ऊना: जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम की तैयारियों के लिए हुई बैठक. बैठक में जनमंच को लेकर डीसी संदीप कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जनमंच से पहले विभिन्न विभाग करेंगे प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजन होगा.
डीसी ने कहा कि जनमंच का आयोजन राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार करेंगे. डीसी ने कहा कि जनमंच में 10 ग्राम पंचायतों जोह, सलोह बैरी, गनु मंडवारा, रायपुर, बबेहड़, मरवाड़ी, चलेट, मावा कोहलां, नंगल जरियालां और अंबोआ के निवासियों की जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.
उपायुक्त ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निपटारा प्री-जनमंच गतिविधियों में किया जाएगा और जिन समस्याओं का निपटारा नहीं हो पाएगा, उन्हें जनमंच कार्यक्रम में ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनमंच के लिए कलस्टर में चुनी गई 10 पंचायतों के निवासियों को पंजीकरण में प्राथमिकता दी जाएगी और जनमंच में उनकी समस्याएं सबसे पहले सुनी जाएंगी.
उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान गृहिणी सुविधा, किसान क्रेडिट कार्ड, जैसी सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लोगों के साथ जोड़ने के लिए शिविर भी लगाए जाएंगे. उन्होंने विभागों को अपने शिविरों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए. साथ ही डीसी ने प्री-जनमंच गतिविधियों की पूरी जानकारी प्रतिदिन बीडीओ कार्यालय गगरेट को भेजने के निर्देश भी दिए.