हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वां नदी और खड्डों के पास प्रवासियों ने डाले डेरे, DC ने अधिकारियों को दिए ये आदेश - प्रवासियों ने डाले डेरे

चेतावनी के बाद भी ऊना की मुख्य स्वां नदी और खड्डों में आज भी सैंकड़ों लोग झुग्गी झोपड़ियां लगाए हुए. बरसात में जब ऊना के खड्डों में पानी आता है तो स्वां नदी भी पूरे उफान पर होती है. इससे नदी के अंदर बने प्रवासियों के आशियाने तिनकों की तरह बह जाते हैं. प्रशासन ने स्वां नदी के किनारों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं.

DC directs authorities to divert migrants from Swan River
स्वां नदी

By

Published : Jul 20, 2020, 6:41 PM IST

ऊनाःप्रदेश में मानसून अपनी दस्तक दे चुका है. जिला की स्वां नदी और खड्डों में सैकड़ों प्रवासियों ने अपना डेरा जमाया हुआ है. प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोकर किसी बड़े हादसे होने का इंतजार कर रहा है. जिला प्रशासन का दावा है कि कुछ एक स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए हैं और इस मामले को लेकर एक बैठक कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं.

बता दें कि ऊना की मुख्य स्वां नदी और खड्डों में आज भी सैंकड़ों लोग झुग्गी झोपड़ियां लगाए हुए हैं. बरसात में जब ऊना के खड्डों में पानी आता है तो स्वां नदी भी पूरे उफान पर होती है. इससे नदी के अंदर बने प्रवासियों के आशियाने तिनकों की तरह बह जाते हैं. प्रशासन ने स्वां नदी के किनारों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों का कहना है कि गरीबी होने के कारण वहां पर रहने के लिए मजबूर हैं. उनका कहना कि वे अपनी जान हथेली पर रख कर वहां रह रहे है, चूंकि इसके अलावा उनके पास और कोई रास्ता नहीं है.

वहीं, डीसी ऊना संदीप कुमार का कहना कि जिला के अधिकारीयों को इस संबंध में एक बैठक कर झुग्गियों को वहां से हटाने और नदी से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बरसात में पानी भर जाने से कोई बड़ा हादसा न हो.

ये भी पढ़ें :हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर चर्चा जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details