हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Jan 3, 2022, 2:03 PM IST

ETV Bharat / city

TEENAGERS VACCINATION IN UNA: डीसी व सीएमओ की अगुवाई में शुरू हुआ किशोरों का टीकाकरण अभियान

ऊना में किशोरों का वैक्सीनेशन अभियान शुरुआत हो गया (TEENAGERS VACCINATION IN UNA) है. सोमवार सुबह डीसी राघव शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विधिवत इस ड्राइव का शुभारंभ (DC una on teenagers vaccination) किया. वैक्सीनेशन के इस अभियान में निजी और सरकारी क्षेत्र के सभी स्कूलों के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग तक के छात्र छात्राओं को कवर किया जाएगा. इसके साथ-साथ बाहरी राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों के इस आयु वर्ग के बच्चों को भी वैक्सीनेट करने का फैसला लिया गया है.

teenagers Vaccination in Una
ऊना में किशोरों का टीकाकरण

ऊना: सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (TEENAGERS VACCINATION IN UNA) लगाई जा रही है. डीसी राघव शर्मा की अगुवाई में इस अभियान को शुरू किया गया. इस अभियान में विशेष बात यह है कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग तक के छात्र-छात्राओं की वैक्सीनेशन के लिए एक तरफ जहां ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा. वहीं, दूसरी तरफ स्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही उन्हें वैक्सीनेट किया जाएगा.

डीसी राघव शर्मा ने (DC una on teenagers vaccination) बताया कि जिला भर में वैक्सीनेशन के लिए 41 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग तक के युवाओं को वैक्सीनेट किया जा रहा है. 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग तक के 33400 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. जिन्हें 15 जनवरी तक टीकाकरण से लाभान्वित किया जाएगा. डीसी ने बताया कि 31 दिसंबर 2007 से पहले जन्मे सभी बच्चों को इस में कवर किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन अप्रूवल की गई है. डीसी ऊना ने कहा कि पहले दिन 41 केन्द्रों पर 5-8 हजार बच्चों को टीकाकरण से लाभान्वित किया जाएगा. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं.

वहीं, सीएमओ डॉ. रमन शर्मा (CMO una on teenagers vaccination) का कहना है कि ऊना में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया गया (TEENAGERS VACCINATION IN UNA) है. सीएमओ ने बताया कि इस अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों में ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें बच्चों का टीकाकरण करेगी. वहीं, वैक्सीनेशन को लेकर छात्रों में भी खासा उत्साह देखने को मिला. छात्रों की माने तो वो खुद काफी समय से वैक्सीन लगने का इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:नाहन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक डॉ. राजीव बिंदल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details