हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Congress Rally in Una नेता प्रतिपक्ष ने कहा, हिमाचल में भाजपा का जाना तय, 5 लाख नौकरी देने का ऐलान - Pratibha Singh on Inflation

Congress Rally in Una, हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अभी भले ही कुछ वक्त है, लेकिन सूबे में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है. कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बंगाणा में कांग्रेस की ओर से किसान बचाओ रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं किसान नेता देशराज मोदगिल समेत कई नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान प्रतिभा सिंह और मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर 5 लाख लोगों को रोजदार दिया जाएगा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील की. पढ़े पूरी खबर...

Congress Rally in una
कुटलैहड़ में कांग्रेस की किसान बचाओ रैली

By

Published : Aug 23, 2022, 10:05 AM IST

ऊना: चुनावी साल में (Himachal assembly elections 2022) प्रदेश में कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र (Kutlehar Assembly constituency) के बंगाणा में सोमवार को कांग्रेस द्वारा किसान बचाओ रैली का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया. रैली के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने चिर परिचित अंदाज में भाजपा को जमकर लपेटा. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को भी मंच से एकजुटता का पाठ पढ़ाया.

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी किसी भी हाल में कुटलैहड़ का दुर्ग कांग्रेस की झोली में डालने के निर्देश स्थानीय नेताओं को दिए. करीब तीन दशक से भाजपा का गढ़ बन चुका यह विधानसभा क्षेत्र सोमवार को एक नई तस्वीर पेश करता नजर आया, जब कांग्रेस की किसान बचाओ रैली में जुटी भीड़ ने कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व को भी गदगद कर डाला. रैली के आयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देशराज मोदी के नए चुनाव घोषणापत्र के लिए किसानों से संबंधित सुझाव प्रदान किए. वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस रैली को स्थानीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Congress Attacks on cabinet minister virender kanwar) के लिए चेतावनी बताया, जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बेरोजगारी और महंगाई (Pratibha Singh on Inflation) को लेकर भाजपा के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को जमकर कोसा.

कुटलैहड़ में कांग्रेस की रैली.

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की किसान बचाओ रैली: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते बंगाणा में सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं किसान नेता देशराज मोदगिल की अगुवाई में किसान बचाओ रैली का आयोजन किया गया. चुनावी साल में देसराज मोदगिल द्वारा आयोजित की गई यह रैली कहीं न कहीं शक्ति प्रदर्शन की ओर इशारा कर रही थी. या यूं कहें कि देसराज मोदगिल ने कुटलैहड़ विधानसभा हल्के से टिकट के लिए अपनी ताल थोड़ दी है. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता मुकेश अग्निहोत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

ऊना में कांग्रेस की रैली

इस मौके पर रैली के आयोजक देशराज मोदगिल ने किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर घेरा. वहीं उन्होंने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व घोषित होने वाले चुनाव घोषणा पत्र में किसानों की समस्याओं को भी शामिल करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई हिम केयर योजना में कई खामियां हैं और सबसे बड़ी खामी इसमें केवल मात्र 5 लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार दिया जा रहा है, जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इसे पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक किया जाना चाहिए.

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बंगाणा में कांग्रेस की रैली.

भाजपा सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष: किसान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने इस रैली के भव्य आयोजन के लिए स्थानीय कांग्रेस नेताओं को शाबाशी दी. उन्होंने कहा कि वो इस विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह (Former Himachal CM Virbhadra Singh) के साथ कई रैलियों में शामिल हो चुके हैं, लेकिन आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर पर तंज कसते हुए कहा कि, 'इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है, क्या आगे आगे देखिए होता है क्या.' इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा क्षेत्र के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुटता की घुट्टी भी पिलाई. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हर हाल में यहां से कांग्रेस का विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचना चाहिए और भाजपा को गोविंद सागर झील में फेंकने की बात भी नेता प्रतिपक्ष ने मंच से कही. नेता प्रतिपक्ष ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और भाजपा की प्रदेश सरकार को भी जमकर लपेटा.

कुटलैहड़ में कांग्रेस की किसान बचाओ रैली.

जयराम सरकार पर प्रतिभा सिंह ने बोला हमला: वहीं, किसान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने नेता प्रतिपक्ष की जमकर पीठ थपथपाते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा के अंदर और बाहर पार्टी की आवाज को मजबूत किया है. वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि कुटलैहड़ हल्के से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का खास लगाव था. इस क्षेत्र से विधायक न होने के बावजूद वो अपने आप को इस हल्के का विधायक कहते थे और इस विधानसभा क्षेत्र में हुआ विकास कांग्रेस की ही देन है. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किये.

ये भी पढ़ें:आधे अधूरे एम्स का नहीं होने देंगे शुभारंभ, बंबर ठाकुर बोले, काले बिल्लों के साथ होगा मोदी और नड्डा का विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details