चिंतपूर्णी/ऊनाःजिला के माता चिंतपूर्णी मंदिर में ऑनलाइन प्रसाद वितरण की वेबसाइट प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसका शुभारंभ सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंदिर न्यास के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10 बजे करेंगे.
इस प्रक्रिया के तहत मंदिर न्यास श्रदालुओं की ऑनलाइन बुकिंग के बाद भारतीय डाक विभाग घर बैठे लोगों को प्रसाद मुहैया करवाएगा. यह प्रसाद मां के भक्तों को 201, 601 और 1101 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा एडीसी अरिंदम चौधरी ने रविवार शाम मंदिर न्यास के ऑनलाइन प्रसाद भेजने की प्रक्रिया का जायजा लिया.
एडीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर प्रशासन ने प्रसाद पोस्ट करने की तैयारी पूरी कर ली है. श्रद्धालु ऑनलाइन प्रसाद की बुकिंग करवा रहे हैं. प्रसाद में ड्राई फ्रूट, माता की चुनरी, देसी घी की पिन्नी भेजी जाएगी. अभी प्रसाद दुकान से तैयार करवाया जा रहा है. इसके बाद में मंदिर न्यास की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है कि प्रसाद मंदिर प्रशासन खुद बनाकर तैयार कर दें. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वयं सेवी सहायता समूहों से भी कुछ काम करवाया जा सकता है .
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेशभर में मंदिर बंद हैं. श्रदालुओं की मंदिरों को खोलने की मांग को देखते हुए सरकार की ओर से श्रदालुओं के लिए घर बैठे प्रसाद की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:विजय दिवस स्पेशल: विजय पताका में चमक रहा है हिमाचल के 52 जांबाजों का पवित्र लहू