ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव चलोला में गैर इरादतन हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान इसी गांव के निवासी बीरबल शर्मा के रूप में की गई है. घटना 7 अक्टूबर को हुई बताई गई है. वहीं 8 अक्टूबर को मृतक के शव का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाया गया था. जबकि मृतक के पुत्र की शिकायत के आधार पर करीब 20 दिन बाद अब पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में चलोला निवासी पंकज कुमार ने बताया कि 7 अक्टूबर को उनके ही पड़ोस में रहने वाले वशिष्ठ शर्मा ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया. इसी दौरान उनके पिता बीरबल शर्मा ने जब दूसरे पक्ष को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उनके साथ लड़ाई झगड़ा और धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इसी खींचतान में बीरबल शर्मा जमीन पर गिर गए और उन्हें बुरी तरह से चोटें पहुंची. जब बीरबल शर्मा को अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें वहां पर मृत घोषित कर दिया गया.