चिंतपूर्णी: जिला ऊना के चिंतपूर्णी में एक शख्स ने 25 लाख खर्च कर समाज सेवा की मिसाल पेश की है. कैप्टन संजय पराशर ने अपनी जमा पूंजी से चिंतपूर्णी डिग्री कॉलेज का कायाकल्प कर छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास रूम और ई-लाइब्रेरी तैयार की है.
कैप्टन संजय पराशर ने बताया कि जिन रास्तों पर हमारे पूर्वज चलते थे हमें भी उन्हीं रास्तों पर चलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी के साथ लगते लगभग 42 गांव के बच्चे यहां इस कॉलेज में आकर पढ़ते हैं तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उन्हें कुछ अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे गांव में रहने वाले बच्चे भी ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ सके.
स्कूल के प्राचार्य डॉ. एसके बंसल ने बताया कि कैप्टन संजय पराशर और उनकी पत्नी सोनिया पराशर ने इस कॉलेज के लिए जो योगदान दिया है वह शायद ही कोई कर सकता है. इस योगदान के लिए पूरे कॉलेज के छात्र और स्टाफ उनके आभारी रहेंगे.