हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP Protest in Una: ऊना में भाजपा ने फूंका पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला, पंजाब को आतंकवाद की आग में झोंकने का लगाया आरोप - BJP Protest in Una

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को पंजाब में रोके जाने के मामले पर (BJP burns effigy of Punjab CM) राजीनीतिक माहौल गरमा गया है. भाजपा ने इस घटना को कांग्रेस की सोची समझी साजिश करार देते हुए पंजाब सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रचने का आरोप जड़ा. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले (BJP Protest in Una) को रोके जाने की घटना से गुस्साए भाजपा, भाजयुमो और महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीरवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंक कर कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस मौके पर एमसी पार्क ऊना से लेकर रोटरी चौक तक रोष मार्च भी निकाला गया.

BJP burns effigy of Punjab CM in Una
फोटो.

By

Published : Jan 6, 2022, 5:33 PM IST

ऊना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को पंजाब में रोके जाने के मामले (BJP burns effigy of Punjab CM) पर राजीनीतिक माहौल गरमा गया है. भाजपा ने इस घटना को कांग्रेस की सोची समझी साजिश करार देते हुए पंजाब सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रचने का आरोप जड़ा. वीरवार को इसी मामले पर गुस्साए भाजपाइयों ने जिला मुख्यालय के एमसी पार्क से रोटरी चौक तक रोष रैली निकाली और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला भी फूंका. इस दौरान भाजपा, युवा मोर्चा और महिला भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एमसी पार्क में पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने की घटना से (BJP Protest in Una) गुस्साए भाजपा, भाजयुमो और महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीरवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंक कर कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस मौके पर एमसी पार्क ऊना से लेकर रोटरी चौक तक रोष मार्च भी निकाला गया. इस मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष कमल सैनी ने कहा कि पंजाब में देश के प्रधानमंत्री और उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया. जिसके लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है. जिस प्रधानमंत्री ने देश का नाम विश्व मे ऊंचा किया.

फोटो.

कमल सैनी ने कहा कि विदेश जाने पर वहां की सरकारें और लोग उनके आगे पलके बिछा देते हैं. उस पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया. यह तो पीएम मोदी की दरियादिली है कि राष्ट्रपति शासन की सिफारिश उन्होंने नहीं की. कांग्रेस ने सब कुछ सुनियोजित तरीके से किया है. पीएम की रैली में शामिल होने वाले सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों की बसें रोकी गई. उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस वहां गुंडात्व और आतंकवाद को फैलाना चाहती है. वह अपनी ओछी हरकतों से बाज आए, यह सांकेतिक प्रदर्शन है, आगे और मुहिम भाजपा छेड़ेगी. उन्होंने कहा कि अब पंजाब को आंतकवाद की आग में नहीं झोंकने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, PM मोदी को दी पाकिस्तान जाने की सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details