हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना पुलिस और कांग्रेस विधायक रायजादा के बीच बहस, पूर्व सैनिक की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी - Fraud with Ex Servicemen

भूतपूर्व सैनिक के साथ धोखाधड़ी (Fraud with Ex Servicemen) के मामले में शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर ऊना कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा और पुलिस के बीच बहस (Argument between Raizada and police) हो गयी. इतना ही नहीं विधायक ने पुलिस पर सरकार के दवाब में आम लोगों को तंग करने के आरोप तक जड़ डाले. विधायक का कहना है कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई न हुई, तो धरने पर बैठने से पीछे नहीं हटेंगे.

argument-between-raizada-and-police-over-non-action-on-complaint-of-ex-serviceman
फोटो.

By

Published : Nov 24, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 4:41 PM IST

ऊना: सदर थाना ऊना में बुधवार को ऊना के कांग्रेस विधायक (Una congress mla) सतपाल सिंह रायजादा और पुलिस के बीच बहस (Argument between Raizada and police) हो गयी. रायजादा ने थाने पहुंचकर पुलिस पर एक भूतपूर्व सैनिक के साथ धोखाधड़ी (Fraud with Ex Servicemen) के मामले में शिकायत पर कार्रवाई न करने के आरोप जड़ डाले. पहले इस मामले को लेकर सतपाल रायजादा ने जांच अधिकारी से फोन पर बात की, लेकिन जांच अधिकारी के साथ फोन पर ही बहस हो जाने के बाद पुलिस थाने में जमकर बवाल (Ruckus in police station) काटा. इस दौरान रायजादा ने पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने के भी आरोप लगाए.


जानकारी मुताबिक सदर थाना ऊना में बुधवार को विधायक सतपाल सिंह रायजादा और एसएचओ के साथ जमकर तू-तू मैं-मैं भी हो गई. इतना ही नहीं विधायक ने पुलिस पर सरकार के दवाब में आम लोगों को तंग करने के आरोप तक जड़ डाले. दरअसल, ऊना थाना क्षेत्र के तहत एक भुतपूर्व सैनिक ने करीब सात माह पूर्व ऊना पुलिस को धोखाधड़ी के एक मामले की शिकायत सौंपी थी, लेकिन मामले पर कार्रवाई न होता देख बुधवार को भुतपूर्व सैनिक ने विधायक सतपाल रायजादा के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाया.

वीडियो.

इसके बाद सतपाल सिंह रायजादा (Satpal singh Raizada) ने केस से संबंधित जांच अधिकारी को फोन कर मामले में उचित कार्रवाई के लिए कहा, तो फोन पर ही विधायक और जांच अधिकारी के बीच बहस हो गई. जिसके बाद गुस्साए सतपाल रायजादा सदर थाना ऊना पहुंचे और पुलिस पर जमकर अपना गुस्सा निकाला. विधायक एसएचओ से लगातार इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि एसएचओ उनको पुलिस पर दबाव डालने के आरोप जड़ते रहे. इसी बीच सतपाल रायजादा पर फोन पर उनसे बहस करने वाले जांच अधिकारी को सामने लाने की मांग पर अड़ गए.

जांच अधिकारी के पहुंचते ही रायजादा गुस्से में आ गए और मामले में कार्रवाई न करने की बात पर सवाल किए. इसी बीच दोनों में कुछ देर के लिए बहस शुरू हो गई, जिसके चलते माहौल काफी गरमा गया, लेकिन थाना प्रभारी सर्वजीत सिंह के बीच-बचाव के बाद मामला कुछ शांत हुआ. रायजादा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक भूतपूर्व सैनिक जो सारी जिदंगी सरहद पर रहकर लोगों की रक्षा करता है, लेकिन पुलिस द्वारा इन लोगों की भी सुनवाई नहीं की जा रही और अगर इस मामले में पुलिस से बात की जाती है, तो उल्टा इन्हीं को डराते धमकाते हैं. अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई न हुई, तो धरने पर बैठने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तो से आम लोगों को बिना वजह तंग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सी पालरसु की तहसीलदार को चेतावनी, बोले: काम समय पर करो वरना लाहौल स्पीति स्टेशन देख लो

Last Updated : Nov 24, 2021, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details