हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टाहलीवाल में पीएम आवास योजना के लिए 72 लाख स्वीकृत, 45 परिवार हुए लाभाविंत

ऊना के टाहलीवाल में 45 परिवारों का मकान बनाने का सपना पूरा हुआ है. सरकार ने पीएम आवास योजना के के तहत 72 लाख स्वीकृत किए हैं. प्रो. राम कुमार ने प्नधानमंत्री आवास योजना के 45 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के लिये स्वीकृत हुए 72 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किए.

पीएम आवास योजना
पीएम आवास योजना के लाभार्थी

By

Published : Jul 18, 2020, 11:53 AM IST

ऊना: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऊना में 45 परिवार लाभान्वित हुए हैं. हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने शुक्रवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर पंचायत टाहलीवाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के 45 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के लिये स्वीकृत हुए 72 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किए.

रामकुमार ने बताया कि जिन परिवारों को इन योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें भी शीघ्र स्वीकृति पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने नागरिक अस्पताल हरोली में आयुष्मान भारत योजना के तहत 22 लाभार्थी परिवारों आयुषमान कार्ड भी वितरित किये. प्रो. राम कुमार ने लोगों को करोना महामारी से बचने व जागरूक रहने की अपील की और बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार इस बीमारी से बचाव के लिये निरंतर प्रयासरत है.

उन्होंने बताया कि सरकार ने आशा वर्कर के मानदेय में वृद्धि की है और उन्हें स्मार्ट फोन भी दिये जा रहे हैं. वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम में आशा वर्कर के सहयोग की सरकार ने सराहना की है और इसी के चलते सरकार ने इनके पक्ष में लाभपद्र निर्णय लिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details