ऊना:जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई विशेष मुहिम के तहत एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 7 निवासी एक युवक को 6.62 ग्राम हेरोइन और इसके साथ ही करीब 19,500 रुपये कि नकदी के साथ काबू किया है. सिटी चौकी ऊना में तैनात महिला मुख्य आरक्षी सुषमा देवी ने बुधवार देर रात यह कार्रवाई गश्त के दौरान अंजाम दी. वहीं, पुलिस ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाने की वचनबद्धता भी दोहराई है. एडिशनल एसपी प्रवीण धीमान का कहना है कि पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ सख्ती से निपटेगी.
सिटी पुलिस चौकी ऊना की टीम ने बुधवार देर रात शहर के वार्ड नंबर 7 में स्थानीय युवक को हेरोइन की खेप के साथ धर दबोचा है. तलाशी के दौरान आरोपी युवक के पास से 19,500 रुपये की नकदी भी बरामद हुई. सिटी पुलिस चौकी से मुख्य आरक्षी सुषमा देवी की अगुवाई में बुधवार देर रात गश्त पर निकली पुलिस पार्टी जब वार्ड नंबर 7 के शिव मंदिर की गली में मौजूद थी तो इसी दौरान सामने से आ रहे एक युवक पुलिस को देखकर किसी से पीछे मुड़ा और भागने का प्रयास करने लगा. जिसे देखते ही पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस टीम ने फौरन उसे काबू करके पूछताछ शुरु कर दी.