हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ऊनाः कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 40 सेंटर निर्धारित, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश

By

Published : Jan 14, 2021, 3:15 PM IST

जिला में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 40 सेंटर निर्धारित किए गए हैं. इस पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.

40 center declared for corona vaccination in Una
40 center declared for corona vaccination in Una

ऊनाःजिला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला में 40 सैंटरों में वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं.

जिला में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 40 सेंटर निर्धारित किए गए हैं. इस पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.

स्वास्थ्य विभाग तैयार

वहीं, अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का क्रम जारी है. इस पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए जिला का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. खंड स्तर पर भी वैक्सीनेशन का कार्य आयोजित होगा.

15 सौ से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों वैक्सीनेशन का प्रशिक्षण

इसके लिए भी सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है, ताकि किसी भी प्रकार से कोई अचूक इस मामले में ना रह जाए. जिला में अभी तक 15 सौ से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि वैक्सीनेशन मिलते ही आगामी कार्रवाई शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होना है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details