हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

COVID-19: ऊना में SBI की 2 शाखाएं सील, कर्मचारी होम क्वारंटाइन - SBI बैंक ऊना

एसबीआई बैक के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसबीआई बैंक मैहतपुर की ब्रांच को क हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही बैंक के अन्य 16 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन करने के निर्दश जारी किए गए हैं.

UNA
ऊना

By

Published : Jul 7, 2020, 8:36 PM IST

ऊना:जिला में एसबीआई बैंक के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसबीआई बैंक मैहतपुर की ब्रांच को सेनिटाइज करके एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही बैंक के अन्य 16 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्टेंट बैंक की दो शाखाओं को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. पीड़ित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मैहतपुर शाखा में अकाउंटेंट के पद पर नियुक्त था और भटोली गांव में रहता है.

वीडियो.

साथ ही प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एसबीआई की टाहलीवाल शाखा को भी बंद करवा दिया है और इस शाखा के चार कर्मियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीड़ित को उपचार के लिए कोविड-19 के केयर सेंटर खड्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि पॉजिटिव पाए गए बैंक कर्मी के संपर्क में आए लोगों की सूची भी तैयार करनी शुरू कर दी है. पीड़ित

सीएमओ रमन कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक शाखा को एक हफ्ते तक बंद कर दिया गया है. साथ ही पीड़ित को उपचार के लिए कोविड-19 के केयर सेंटर खड्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं इस पंचायत के लोग, कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हुआ समाधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details