हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में निकाय चुनावों में 124 उम्मीदवार मैदान में, प्रशासन ने तैयारियां की पूरी

ऊना में 10 जनवरी को निकाय चुनाव 53 पोलिंग बूथों में होगा जिसके लिए पुलिस ने सुरक्षा की व्यवस्था भी पूरी कर ली है. जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि नगर निकाय चुनावों में लोग बढ़-चढ़कर अपना मतदान दें. उन्होंने कहा कि निर्भय होकर अपना पसंद का उम्मीदवार जनता चुनें ताकि आपके क्षेत्र का सही प्रकार से विकास हो सके.

dc una on Municipal election
dc una on Municipal election

By

Published : Jan 4, 2021, 5:03 PM IST

ऊनाःजिला ऊना में 10 जनवरी को आयोजित होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. प्रशासन ने इसके लिए अपनी सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है. ऊना में यह चुनाव 53 पोलिंग बूथों में होगा जिसके लिए पुलिस ने सुरक्षा की व्यवस्था भी पूरी कर ली है.

साथ ही कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण देने का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है. इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 के चलते जारी दिशा निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. इसके लिए भी सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

वीडियो.

फ्लाइंग स्क्वायड का हुआ गठन

जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन भी किया गया है जो कि जिला भर में अपनी कार्रवाई कर रहे हैं. इस पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि नगर निकाय चुनावों में लोग बढ़-चढ़कर अपना मतदान दें. उन्होंने कहा कि निर्भय होकर अपना पसंद का उम्मीदवार जनता चुनें ताकि आपके क्षेत्र का सही प्रकार से विकास हो सके.

निकाय चुनावों में है 124 उम्मीदवार

बता दें कि नगर निकाय चुनावों के लिए कुल 124 उम्मीदवार मैदान में है. जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि 10 जनवरी को आयोजित होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल हो गई है .उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अन्य प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों का नया पैंतरा, आधार कार्ड और पैन कार्ड वेरिफिकेशन से लोगों को बना रहे ठगी शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details