हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिला एवं बाल विकास विभाग ने कुमारहट्टी में मनाया पोषण माह, लोगों को किया जागरूक - कुमारहट्टी में पोषण माह मनाया गया

सोलन जिला में पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभिन्न जगहों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस पोषण मेला में पोषाहार प्रदर्शनी भी लगाई गई. इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को पारंपरिक भोजन की न्यूट्रिशन वैल्यू के बारे में जानकारी दी गई.

Women and Child Development Department celebrated nutrition month in Kumarhatti
फोटो

By

Published : Sep 27, 2020, 6:58 PM IST

कसौली/सोलनःजिला में पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभिन्न जगहों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. विभाग की ओर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पोषण अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम किए जा रह हैं. साथ ही स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत वृत्त कुमारहट्टी में पोषण मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डॉ. सीमा गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

पोषण माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई. इसके बाद आगामी कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस पोषण मेला में पोषाहार प्रदर्शनी भी लगाई गई. इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को पारंपरिक भोजन की न्यूट्रिशन वैल्यू के बारे में जानकारी दी गई.

सोलन जिला में पोषण माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम.

इस दौरान कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से बनाई गई पोषण रंगोली की काफी सराहना की गई. इसमें उपस्थित सभी महिलाओं को पोषण माह के अंतर्गत सुनहरे हजार दिनों के बारे में यानी कि गर्भावस्था से लेकर बच्चे के 2 साल तक के आयु के समय स्वास्थ्य की देखरेख और अच्छे पोषण के बारे में जागरूक किया गया.

वहीं, सशक्त महिला समूह व महिला समूह के उपस्थित सदस्यों ने पोषण माह बैठक में अपने आसपास के समुदाय को पोषण के लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई गई.

इसके अलावा वृत्त पर्यवेक्षिका भूमिका जग्गी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से कोरोना से निपटने के लिए जन समुदाय को मास्क लगाने बार-बार हाथ धोने अच्छे पोषण ग्रहण करने के लिए जागरूक किया.

ये भी पढ़ेंःविकास के दावों पर सवाल, सड़क सुविधा के अभाव में अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details