सोलनःगौ सदन को प्रदेश में आदर्श गौ सदन बनाने के उद्देश्य से डुमहर पंचायत के जघाना गौ सदन में एक बैठक का आयोजन विश्व हिंदू परिषद की ओर से किया गया. बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री नीरज दनोरिया उपस्थित रहे.
नीरज दनोरिया ने बताया कि जघाना गौसदन में बैठक करने का उद्देश्य है कि यह गौसदन प्रदेश में एक आदर्श बनाने का भरपूर प्रयास किया जाए. इस गौसदन में ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी गौपालन हो और उनके उत्पाद लोगों तक पहुंचे.
साथ ही उनके गोबर से जैविक खाद बनाई जाए व लकड़ी के विकल्प के रूप में गोबर से बने ज्वलनशील पदार्थ प्रयोग में लाये जाए, ताकि गौशाला व गौ दोनों आत्मनिर्भर बने. उन्होंने कहा कि बैठक में विश्व हिंदू परिषद के कार्यों का विस्तार करने एवं पंचायत व वार्ड स्तर पर संगठन की समितियों का गठन करने के बारे में निर्णय लिया गया है.