हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'अशोक गहलोत देश की जनता से माफी मांगें, राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी करना अशोभनीय' - निशाना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के द्वारा जातिवाद टिप्पणी पर निवर्तमान सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी करना अशोभनीय है.

वीरेंद्र कश्यप, बीजेपी नेता

By

Published : Apr 18, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 11:12 PM IST

सोलन: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के द्वारा जातिवाद टिप्पणी पर निवर्तमान सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरन वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक है और इस तरह से जातिवाद को लेकर देश के राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी करना अशोभनीय है.

वीरेंद्र कश्यप, बीजेपी नेता

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव जाति के आधार पर इसलिए किया क्योंकि भाजपा जातीय समीकरण करना चाहती थी. इसलिए रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया था. वीरेंदर कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के आरोप गलत हैं क्योंकि रामनाथ कोविंद अगर राष्ट्रपति बने हैं तो अपनी योग्यता के चलते बने हैं.

उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत संवैधानिक पद पर हैं और इस तरह की जातिवाद को लेकर टिप्पणी करना उन्हें शोभा नहीं देता है. वीरेंदर कश्यप ने कहा कि जातिवाद की बात करके अशोक गहलोत ने पूरे देश को शर्मसार किया है. इसके लिए उन्हें देश की 125 करोड़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

वीरेंद्र कश्यप, बीजेपी नेता

राहुल गांधी और वीरभद्र सिंह पर साधा निशाना

वीरेंदर कश्यप ने कहा है कि जबसे राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं, तब से लेकर लगातार पीएम मोदी के ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं जिससे आज देश का वातावरण दूषित हो चुका है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोगों को भ्रमित करते हैं इसलिए उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगनी चाहिए.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि वे भी चुनावी रैलियों में अभद्र भाषाओं का उपयोग करते रहे हैं पर उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सत्ती पर ये बोले वीरेन्द्र कश्यप

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोगों के सामने गलत तरीके से पेश किया है. उन्होंने कहा कि इसके ऊपर सत्ती ने अपनी सफाई चुनाव आयोग को दे दी है.

वहीं, सत्ती के खिलाफ विनय शर्मा के जुबान काटने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि ये एक क्रिमिनल ऑफेंस है और इस पर भाजपा द्वारा उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिनों में इस तरह के भड़काऊ भाषण देना अनुचित है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को भटका रही है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. जयराम सरकार के कार्यकाल को देखकर कांग्रेस भड़क चुकी है. वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि कांग्रेस बंटी हुई है और उसे छिपाने के लिए वो जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भटका रही है.

Last Updated : Apr 18, 2019, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details