सोलन: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के द्वारा जातिवाद टिप्पणी पर निवर्तमान सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरन वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक है और इस तरह से जातिवाद को लेकर देश के राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी करना अशोभनीय है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव जाति के आधार पर इसलिए किया क्योंकि भाजपा जातीय समीकरण करना चाहती थी. इसलिए रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया था. वीरेंदर कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के आरोप गलत हैं क्योंकि रामनाथ कोविंद अगर राष्ट्रपति बने हैं तो अपनी योग्यता के चलते बने हैं.
उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत संवैधानिक पद पर हैं और इस तरह की जातिवाद को लेकर टिप्पणी करना उन्हें शोभा नहीं देता है. वीरेंदर कश्यप ने कहा कि जातिवाद की बात करके अशोक गहलोत ने पूरे देश को शर्मसार किया है. इसके लिए उन्हें देश की 125 करोड़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी और वीरभद्र सिंह पर साधा निशाना
वीरेंदर कश्यप ने कहा है कि जबसे राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं, तब से लेकर लगातार पीएम मोदी के ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं जिससे आज देश का वातावरण दूषित हो चुका है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोगों को भ्रमित करते हैं इसलिए उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगनी चाहिए.