कसौली/सोलन:कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर टीटीआर चौक परवाणू में ब्रिज निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने के लिए 9 फरवरी से 15 फरवरी तक सात दिनों के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा. फोरलेन निर्माता कंपनी की ओर से टीटीआर में रात में करीब दो घंटे तक कार्य के दौरान वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. इसके चलते वाहन चालकों को रात के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
वाहन चालकों की सुविधा के लिए फोरलेन निर्माता कंपनी कि ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. वाहन चालक परवाणू जाने के लिए कसौली-मसुलखाना-परवाणू सड़क का प्रयोग कर सकते हैं. जबकि धर्मपुर आने वाले वाहन पिंजौर-परवाणू-कसौली-धर्मपुर सड़क का प्रयोग कर सकते हैं. मौके पर एंबुलेंस व अन्य व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी प्रकार की लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.
जानकारी के अनुसार परवाणू के टीटीआर चौक पर कार्य 9 फरवरी से 15 फरवरी तक वाहनों की आवाजाही रात 12 से दो बजे के बीच नहीं होगी. इस दौरान आने व जाने वाले वाहनों को कार्य स्थल से 50 मीटर दूरी पर ही रोका जाएगा. ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान फोरलेन निर्माता कंपनी की ओर से कर्मियों की तैनाती की गई है जो धर्मपुर कसौली चौक पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा टोल प्लाजा पर भी कर्मी तैनात रहेंगे.