सोलन: त्रिदेव सम्मेलन के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (BJP Tridev Sammelan in Solan) ने कहा कि विभिन्न पार्टियां सबके सामने हैं. सभी पार्टियां जातिवाद, क्षेत्रवाद और अन्य मुद्दों को लेकर चल रही हैं. सत्ता की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है. जिसने राष्ट्रवाद की राजनीति की है. तोमर ने कहा कि हर पार्टी गरीबी हटाने की बात करती रही है और उसी मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ती आई है, लेकिन कर कुछ भी नहीं पाई. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का सिर्फ एक ही लक्ष्य है गांव-गांव तक पहुंच गरीब वर्ग का विकास करना.
तोमर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल की सभी नीतियां आज तक फेल रही हैं. उन्होंने कहा कि आज हर गरीब के पास अपना आवास है. हर घर में नल है. गरीब चाहे गांव में हों या फिर शहर में सबको आवास देने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किया है. 2014 तक जो स्थिति थी कि वो सबके सामने है. उन्होंने कहा कि उस समय न सबके पास घर था और न सबके पास चूल्हा, लेकिन जबसे पीएम मोदी केंद्र भब सरकार बनाकर आए है तबसे हर गरीब के पास घर भी है और हर घर में चूल्हा भी.
मोदी जी की लोकप्रियता से परेशान हो चुका है विपक्ष, हिमाचल में भी दिख रही इसकी बेचैनी:उन्होंने कहा कि आज विपक्ष की परेशानी ये है कि इतना विकास क्यों हो रहा है. आज जिस तरह से पीएम मोदी की लोकप्रियता देश के साथ साथ विश्व स्तर पर बढ़ रही है. उससे विपक्ष के सभी दल परेशान हैं. उन्होंने कहा कि यही बेचैनी हिमाचल में भी देखने को मिल रही है. तोमर ने कहा कि जिस तरह से बीते दिनों पांच राज्यों के चुनाव हिमाचल के पक्ष में आए हैं उससे विपक्ष बौखलाहट में है.