सोलन: कोरोना महामारी के चलते देश व प्रदेश में लगातार लॉकडाउन जारी है. इसके बावजूद भी जिला में आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि नशे का सेवन और व्यापार करने वालों पर सोलन पुलिस लगातार मुहिम चलाकर नकेल कस रही है.
ताजा मामले में जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने राजगढ़ रोड स्थित एक कमरे में छापा मारकर 10.57 ग्राम हेरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. मामले में पुलिस ने सिरमौर जिला के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुख्ता सूचना के आधार पर एसआईयू की टीम ने अप्पर सूर्य विहार स्थित एक कमरे में छापा मारा.