डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी में बर्फबारी (snowfall in Dalhousie) का खुबसूरत नजारा देखने लायक है. हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से जन-जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. इस दौरान लोगों को भारी मुश्किलों से भी गुजरना पड़ रहा है. डलहौजी में पर्यटक भी बर्फ का खूब आनंद ले रहे हैं और बर्फ के बीच अठखेलियां (Tourists enjoying snowfall in Dalhousie) कर रहे हैं.
डलहौजी आये कुछ पर्यटकों को मुश्किलों का सामना भी (Trouble for tourists in Dalhousie) करना पड़ रहा है. हरियाणा के पानीपत जिले से आये पर्यटकों की गाड़ी पेड़ के नीचे दबने का मामला भी सामने आया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. सैलानियों ने बताया कि गाड़ी होटल के बाहर सड़क किनारे पार्क थी और वह होटल में ठहरे हुए थे कि अचानक पेड़ के गिरने की आवाज से उन्हें इस तरह का मंजर देखना पड़ा कि उनकी गाड़ी पेड़ के नीचे बुरी तरह से दब गई है.