सोलन: संरगम कला मंच नौणी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 27 सिंतबर से 29 सिंतबर तक संस्कृत कॉलेज में आयोजित की जाएगी. संस्था के अध्यक्ष जिया लाल ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता के पहले दिन मुख्यातिथि के रूप में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज शिरकत करेंगे.
तीन दिवसीय सरगम संस्कृति प्रतियोगिता का होगा आयोजन, संस्था अध्यक्ष ने दी जानकारी - sargam culture competition to start in solan
संरगम कला मंच नौणी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है. इस प्रतियोगिता के पहले दिन मुख्याातिथि के रूप में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज मौजूद रहेंगे.
इस प्रतियोगिता के पहले दिन में पहाड़ी डांस, बघाटी लोक संसकृति व हिंदी गानों पर डांस प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. वहीं, दूसरे दिन नए व पुराने फिल्मी गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. अंतिम दिन प्रतियोगिता में पूर्ण रूप से फोक प्रोग्राम व प्रतियोगिताएं होंगी.
फोक प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रविंद्र वर्मा, विधानंद सरैक व अश्वनी शर्मा व अन्य प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में आंचल वर्मा अश्वनी प्रधान मौजूद रहेंगे. जिया लाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में वर्तमान में संस्कृतियों के पाश्चात्यकरण का प्रचलन बढ़ रहा है. यह अनिवार्य हो गया है कि नई पीढ़ी व भावी पीढ़ियों को 16 संस्कारों की संस्कृति की धरातल का ज्ञान दिया जाए.