हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नियमों को ताक पर रखकर प्रदेश में किया जा रहा नई पंचायतों का गठन: विनोद सुल्तानपुरी - सोलन में पंचायतों का गठन

प्रदेश सरकार द्वारा नई पंचायतों के गठन को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर देश सरकार पंचायती राज नियमों को ताक पर रखकर कार्य करेगी, तो कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.

Vinod Sultanpuri
विनोद सुल्तानपुरी

By

Published : Sep 1, 2020, 8:41 PM IST

सोलन: प्रदेश सरकार आगामी पंचायत चुनाव से पहले नई पंचायतों का गठन कर रही है, लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नई पंचायतों का गठन कर रही है. सोलन में एक ओर लोग नगर निगम में शामिल किए जाने का विरोध कर रहे है, जबकि कांग्रेस अब नई पंचायतों का गठन किए जाने पर सरकार पर पंचायती राज संगठन के नियमों को ताक पर रखकर कार्य करने का आरोप लगा रही है.

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि कांग्रेस नई पंचायतों के बनने के खिलाफ नहीं है, लेकिन प्रदेश सरकार जिस तरह से पंचायती राज नियमों को ताक पर कार्य कर रही है,वो गलत है. उन्होंने कहा कि स्थानीय मंत्री भी नई पंचायतों को लेकर अपनी नेगेटिव पार्टीस्पेशन कर रहे हैं. साथ ही जो कार्य पंचायती राज नियम के जरिए होना चाहिए, उन्हें सरकार द्वारा दरकिनार किया जा रहा है.

वीडियो.

विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि तीन किलोमीटर के दायरे में सरकार द्वारा पंचायतों का गठन किया जा रहा है, जोकि वित्तीय बोझ को बढ़ाने का कार्य हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की बातों को सुने बिना ही ये सभी कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले ही प्रदेश में कोरोना की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और बेरोजारी का माहौल प्रदेश में बना हुआ है, लेकिन सरकार इन सभी चीजों को भूलकर व्यर्थ के कामों में लगी हुई है.

सुल्तानपुरी ने कहा कि पंचायतों के गठन को लेकर प्रदेश सरकार पिक एंड चूज की नीति अपना रही है. उन्होंने कहा की जो पंचायत विभाजन के लायक है, उन्हें दरकिनार किया जा रहा हैऔर छोटी-छोटी पंचायतें बनाकर वित्तीय बोझ को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही कहा कि टकसाल, जाबली जैसी बड़ी पंचायतें हैं, जिनकी आबादी करीब 14,000 है, लेकिन उन पंचायतों को छोड़कर प्रदेश सरकार दो हजार की आबादी वाली पंचायतों को छोटा कर रही है. ऐसे में रकार बड़ी-बड़ी पंचायतों का विभाजन करके उन्हें छोटा करें, ताकि आमजन को भी सुविधा का लाभ मिल सके

प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज नियमों को ताक पर रखकर कार्य करेगी, तो कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी और हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगी. उन्होंने कहा कि नियमों के तहत पंचायतों के जनरल हाउस बुलाया जाए, जिसके जरिए लोगों की सहमति से पंचायतों का गठन हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 9 कंटेनमेंट जोन है, जिसमें से कसौली में तीन कंटेनमेंट जोन है.

ये भी पढ़ें:शांता कुमार ने प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, बोले: अगर PM होते तो देश की कुछ अलग होती तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details