सोलन: कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शिव कुमार ने प्रदेश सरकार के 17 पीएचसी और प्राइमरी हेल्थ सेंटर को बंद करने के निर्णय को जन विरोधी करार देते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है.
जयराम सरकार को लोगों की चिंता नहीं
शिव कुमार ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से साफ होता है कि भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास विरोधी है. उसे ग्रामीण इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते आज जहां ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की जरूरत थी, वहीं प्रदेश सरकार इसे कमजोर करने में जुटी हुई है.
सीएम को जनहित फैसलों के बार में जानकारी नहीं
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से सूबे के मुख्यमंत्री ने जनहित की बात कहकर 17 पीएचसी बंद करने का निर्णय लिया है तो शायद मुख्यमंत्री को जनहित फैसलों के बारे में नहीं पता. प्रदेश में इस समय स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत थी, लेकिन मुख्यमंत्री लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित कर रहे हैं.