सोलनःऔद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ मेंसड़क सुरक्षा को लेकर एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक की गई. बैठक में सड़क पर किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना घटे इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया.
एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें क्षेत्र में कुछ ब्लैक स्पॉट्स भी निर्धारित किए गए हैं जहां पर दुर्घटनाओं की आशंका ज्यादा रहती है और साथ ही नेशनल हाईवे के किनारों खड़े ट्रकों को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि जाम और दुर्घटनाएं ना हो.
उन्होंने कहा कि तय स्पीड से तेज गति से वाहन चलाने और ट्रिपलिंग और बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों पर सख्ती बरती जाएगी. इसके साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के पास चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगवाए जाएंगे और दुर्घटना में होने वाली मौतों की संख्या भी दर्ज हो ताकि लोग यातायात नियमों बारे जागरूक हो सके.