सोलन:सवर्ण आयोग की मांग को लेकर शिमला और धर्मशाला में हुए धरना प्रदर्शन के बाद देवभूमि क्षत्रिय संगठन के (Devbhoomi Kshatriya Sangathan) प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर, मदन ठाकुर और उनकी टीम को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, वीरवार को उन्हें सोलन न्यायालय में पेश किया गया. उनके समर्थक आज आस लगाए बैठे थे कि आज उन सभी को जमानत मिल जाएगी, लेकिन आज भी उन्हें जमानत नहीं मिल पाई. रुमित सिंह ठाकुर समेत अन्य लोगों को 6 अप्रैल तक ज्यूडिशियल रिमांड मिला है. जिसके चलते सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं को भारी हताशा हाथ लगी है.
वहीं, आज रुमित सिंह की पत्नी भी (wife of rumit thakur) उनकी बेल के लिए सोलन पहुंची थीं, लेकिन रुमित सिंह ठाकुर को जमानत न मिलने की वजह से वह भी आज काफी उदास नजर आई. रोष प्रकट करते हुए रुमित सिंह ठाकुर की पत्नी शिवानी ठाकुर ने सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अपने अपने घरों से निकलें और सवर्ण समाज की इस लड़ाई में उनका साथ दें. उन्होंने कहा कि संघर्षशील योद्धा सवर्ण समाज के लिए ही यह संघर्ष कर रहे हैं.
रुमित ठाकुर की पत्नी बोली : मुझे सरकार पर नहीं न्यायपालिका पर है पूरा भरोसा, सवर्ण समाज को होना पड़ेगा एकजुट - हिमाचल में सवर्ण आयोग की मांग
हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर पिछले काफी समय से संघर्षरत देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर इन दिनों संगठन के कुछ और लोगों के साथ गिरफ्तार हैं. वीरवार को उन्हें सोलन न्यायालय में पेश किया गया. इस दौरान उनके कई समर्थकों सहित रुमित सिंह ठाकुर की पत्नी भी यहां पहुंची. हालांकि रुमित सिंह ठाकुर को बेल नहीं मिली है. ऐसे में रुमित सिंह ठाकुर की पत्नी शिवानी ठाकुर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि मुझे सरकार पर नहीं न्यायपालिका पर है पूरा भरोसा है.
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर की गिरफ्तारी पर शिवानी ठाकुर