हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देश में ABVP ने शिक्षा को बचाने के लिए आंदोलन और संघर्ष किए: राकेश सिन्हा - सोलन की खबर

हिमाचल के सोलन में आयोजित एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन के दूसरे दिन उद्घाटन सत्र का आयोजन किया (ABVP provincial convention in Solan) गया. जिसमें राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ आरएसएस नेता डॉ. राकेश सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल (Rakesh Sinha in ABVP provincial convention) हुए. इस दौरान उन्होंने छात्र कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में एबीवीपी ने शिक्षा को बचाने के लिए आंदोलन और संघर्ष किए हैं. इस कार्यक्रम में नौणी विवि के कुलपति डॉ. राजेश्वर चंदेल ने भी भाग लिया.

ABVP provincial convention in Solan.
सोलन में एबीवीपी का प्रांत अधिवेशन.

By

Published : Oct 3, 2022, 5:14 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश के जिलासोलन में आयोजित एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन के दूसरे दिन उद्घाटन सत्र का आयोजन किया (ABVP provincial convention in Solan) गया. जिसमें राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ आरएसएस नेता डॉ. राकेश सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल (Rakesh Sinha in ABVP provincial convention) हुए. इस दौरान उन्होंने छात्र कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में एबीवीपी ने शिक्षा को बचाने के लिए आंदोलन और संघर्ष किए हैं. इस कार्यक्रम में नौणी विवि के कुलपति डॉ. राजेश्वर चंदेल ने भी भाग लिया.

एबीवीपी के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रांत सम्मेलन में प्रदेश भर से छात्र कार्यकर्ता आए हैं. जिसमें अलग-अलग विषयों पर प्रस्ताव रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रांत अध्यक्ष सुनील ठाकुर को दोबारा से प्रांत मंत्री बनाया गया है. इसके साथ आकाश नेगी प्रांत मंत्री चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर तक चलने वाले इस अधिवेशन में पिछले साल की गतिविधियों पर चर्चा के साथ आने वाली साल की गतिविधियां तय की जाएंगी.

उन्होंने कहा कि अधिवेशन एक प्रकार से लघु हिमाचल का रूप पेश कर रहा है क्योंकि इसमें किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रों से लेकर चंबा तक के छात्र भाग ले रहे हैं. अधिवेशन में छात्र हितों को लेकर विस्तार से चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि उद्घाटन के बाद शाम को शहर में रैली निकाली जाएगी और ओल्ड बस स्टैंड पर जनसभा होगी. इस अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिलों से संगठन के करीब 800 कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:BJP के परिवारवाद पर अपनों ने उठाए सवाल, बुआ-बबुआ की जोड़ी पर हितेश्वर सिंह ने किया वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details