हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल को बचाना है: नालागढ़ में पुलिस ने नशे को लेकर चलाया जागरूकता अभियान - Police started awareness campaign about drugs

हिमाचल सरकार की नशे को लेकर की पहल. युवाओं को जागरूक करने के लिए पुलिस के माध्यम से स्कूलों और कॉलेजों में जाकर युवाओं को किया जा रहा है जागरूक.

Police started awareness campaign
हिमाचल को बचाना है

By

Published : Dec 15, 2019, 10:35 AM IST

सोलन: हिमाचल सरकार की ओर से प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं को जागरूक करने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें युवाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं, जिला सोलन के नालागढ़ में भी पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. पुलिस ने इस कड़ी में स्कूलों में जाकर नुक्कड़ नाटक कर नशे से बचाने और दूर रहने के लिए युवाओं और बच्चों को जागरूक किया.

बता दें कि उपमंडल नालागढ़ में प्रथम भारतीय रिज़र्व बटालियन बनगढ़ जिला ऊना द्वारा नालागढ़ बाजार वह नालागढ़ गवर्नमेंट कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं, साथ ही नालागढ़ ट्रक यूनियन ने भी अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, एसएचओ नालागढ़ विवेक कुमार ने बताया कि, आज की युवा पीढ़ी नशे कि और ज्यादा बढ़ रही है, नशा एक ऐसा जहर है जो युवाओं को अंदर से खत्म कर रहा है. उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराई को मिलकर खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर समाज में कोई व्यक्ति युवाओं को नशे की ओर ले जा रहा है, और नशे के लिए प्रेरित कर रहा है, तो उसके बारे में संबंधित थानों में जानकारी दें जिससे उस पर कड़ी कार्रवाई की जा सके. ऐसा करके युवाओं को नशे की जकड़ में आने से भी बचाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: लोकतंत्र में विपक्ष का आवाज उठाना वाजिब: मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details