हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नियमों की अवहेलना पर बद्दी पुलिस सख्त, 2 दिनों में काटे 70 वाहनों के चालान - बद्दी में कोरोना मामले

जिला पुलिस ने पिछले दो दिनों में कर्फ्यू के दौरान नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों की 70 से अधिक वाहनों के चालान काटे हैं. कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया है.

Police fined seventy vehicles in Baddi
बद्दी में वाहनों के चालान

By

Published : May 1, 2020, 1:00 PM IST

बद्दी: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. प्रशासन ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है. कुछ लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

इसी कड़ी में जिला पुलिस ने पिछले दो दिनों में कर्फ्यू के दौरान नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों की 70 से अधिक वाहनों के चालान काटे हैं. कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया है. प्रशासन ने लोगों को रोजमर्रा के जरूरत का सामान खरीदने के लिए समयसारणी दी है जिसमें लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने बताया कि जिला पुलिस ने पिछले दो दिनों में ऐसे 70 से अधिक वाहनों के चालान काटे हैं. कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया है जो कि कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे थे. जिन वाहनों को जब्त किया गया है, उन्हें कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ही छोड़ा जाएगा.

अजय कुमार ने कहा कि जो लोग बिना परमिट व बेवजह अपने वाहन लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कहां कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details