सोलन: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में 24 मार्च को लॉकडाउन किया था, ताकि लोग कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरत सकें. इस दौरान लोग इन नियमों का पालन करते हुए भी नजर आए, लेकिन लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों को तोड़ने वाले लोग भी इस दौरान सामने आए. ऐसे ही लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 100 गाड़ियां इम्पाउंड की. वहीं, साथ ही 1 लाख 27 हजार रूपए जुर्माना भी वसूला गया.
वहीं, एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जिला में करीब 174 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 100 गाड़ियों को भी इम्पाउंड किया गया है.
एसपी ने कहा कि ये चालान मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की अवेलहना करने पर किए गए हैं. वहीं, साथ ही होम क्वारंटाइन के नियमों की अवहेलना करने पर करीब 247 चालान दर्ज किए गए हैं, जिसमें करीब 1 लाख 27 हजार रूपए जुर्माना भी वसूला गया.