हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन के लक्कड़ पुल से नदी में गिरा व्यक्ति, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - solan police

सोलन के लक्कड़ पुल से एक प्रवासी बलद नदी गिर गया है. पुलिस तलाश में जुटी है. पानी का बहाव तेज होने के कारण अभी मजदूर का पता नहीं चल पाया है.

image

By

Published : Aug 9, 2019, 9:33 PM IST

सोलनः औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और बरोटीवाला को जोड़ने वाले लक्कड़ पुल से एक प्रवासी बलद नदी में जा गिरा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पानी का बहाव तेज होने के कारण अभी मजदूर का पता नहीं चल पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर उमेश कुमार (32) पुत्र रामप्रसाद निवासी उत्तरप्रदेश अपने भाई के साथ बद्दी की तरफ कमरे की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक पुल से बलद नदी में जा गिरा. वहां खड़े लोगों ने इसकी सूचना थाना बरोटीवाला में दी. मौके पर आई पुलिस ने उमेश की तलाश शुरू कर दी है.
फिलहाल उमेश का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि उमेश और उसके भाई दोनों ने शराब पी रखी थी और अचानक उमेश पुल से नदी में जा गिरा जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसरा अभी व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है. नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details