सोलन: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हिमाचल में कर्फ्यू लगा है. कर्फ्यू के चलते कई लोग अपने घर से दूर फंस गए हैं. इन लोगों को उचित मूल्य की दुकानों से राशन खरीदने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग ने निर्णय लिया है कि राशन कार्ड धारकों के आग्रह पर विभाग उनके राशन कार्डों को नजदीकी उचित मूल्य की दुकान से जोड़ेगा. जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल ने बताया कि इसके लिए राशन कार्ड धारकों को अपने मोबाइल से आग्रह करना होगा या ईमेल प्रेषित करनी होगी.