हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BBN क्षेत्र को नगर निगम बनाने के विरोध में उतरे पंचायत प्रधान - सोलन न्यूज

प्रदेश सरकार के बीबीएन को नगर निगम बनाने के फैसले के खिलाफ धर्मपुर ब्लॉक के एक दर्जन प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया है. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि नगर निगम बनने से बिजली व पानी के रेट महंगे हो जाएंगे व लोगों को हाउस टैक्स देना पड़ेगा.

BBN a municipal corporation
बीबीएन नगर निगम

By

Published : Aug 14, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 1:50 PM IST

सोलन: बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) को नगर निगम बनाने की योजना का पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध किया है. प्रदेश सरकार के बीबीएन को नगर निगम बनाने के फैसले के खिलाफ धर्मपुर ब्लॉक के एक दर्जन प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया है.

ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अगर बीबीएन को नगर निगम बनाया जाता है तो इससे क्षेत्र के लोगों को अनचाहे टैक्सों का तो भूगतान करना ही पड़ेगा. साथ ही अपने निजी कार्यों के लिए भी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा बाहरी राज्यों के लोग क्षेत्र की शांति को भंग करेंगे. इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था भी चरमरा जाएगी. उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए चोर रास्ते से बीबीएन को नगर निगम बना रही है, जबकि मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लेने से पहले न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों का पक्ष लिया और न ही लोगों की राय जानी.

उन्होंने कहा कि इस समय ग्रामीण अपनी समस्याओं के बारे में पंचायत प्रधान को बताते है लेकिन नगर निगम बनने के बाद उनको अपनी समस्याओं का निपटारा करवाने में भी परेशानी होगी.

पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि नगर निगम बनने से बिजली व पानी के रेट महंगे हो जाएंगे व लोगों को हाउस टैक्स देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों का मुख्य रोजगार पशु पालन है लेकिन नगर निगम बनने के बाद लोग पशु भी नहीं पाल सकेंगे. उन्होंने कहा कि यहां का 85 प्रतिशत क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र व नगर निगम बनाने से पहले इस क्षेत्र को शहरी रूप देना जरूरी है.

पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि मनरेगा के तहत मिलने वाला रोजगार भी खत्म हो जाएगा. आईआरडीपी के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी खत्म हो जाएंगी.

पंचायत प्रधानों ने कहा कि अभी तो लोग बीबीएनडीए से इतने परेशान है कि लोगों को घरों के नक्शे पास करवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं. अगर नगर निगम बन जाता है तो फिर तो लोगों की समस्याएं और भी बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर बीबीएन को नगर निगम बनाया गया तो बीबीएन क्षेत्र के लेाग इसका खुलकर विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें-बाबा बडोलिया मंदिर के झरने का बढ़ा जलस्तर, नजारा देख हो जाएंगे हैरान

Last Updated : Aug 17, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details