सोलन: बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) को नगर निगम बनाने की योजना का पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध किया है. प्रदेश सरकार के बीबीएन को नगर निगम बनाने के फैसले के खिलाफ धर्मपुर ब्लॉक के एक दर्जन प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया है.
ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अगर बीबीएन को नगर निगम बनाया जाता है तो इससे क्षेत्र के लोगों को अनचाहे टैक्सों का तो भूगतान करना ही पड़ेगा. साथ ही अपने निजी कार्यों के लिए भी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ेंगे.
इसके अलावा बाहरी राज्यों के लोग क्षेत्र की शांति को भंग करेंगे. इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था भी चरमरा जाएगी. उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए चोर रास्ते से बीबीएन को नगर निगम बना रही है, जबकि मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लेने से पहले न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों का पक्ष लिया और न ही लोगों की राय जानी.
उन्होंने कहा कि इस समय ग्रामीण अपनी समस्याओं के बारे में पंचायत प्रधान को बताते है लेकिन नगर निगम बनने के बाद उनको अपनी समस्याओं का निपटारा करवाने में भी परेशानी होगी.