सोलन:सवर्ण आयोग की मांग (demand for upper caste commission) को लेकर देवभूमि सवर्ण मोर्चा (Devbhoomi Savarna Morcha) और देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Devbhoomi Kshatriya Organization) की पदयात्रा सोलन से सराहां सिरमौर की ओर रवाना हुई. 15 नवंबर से शिमला विधानसभा से शुरू हुई इस पदयात्रा का समापन 10 दिसम्बर को धर्मशाला में आयोजित शीतकालीन सत्र में होगा.
विधायक विक्रमादित्य को छोड़ सभी विधायकों का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण : देवभूमि क्षत्रिय संगठन - Latest News himachal
सवर्ण संगठनों (savarna organization) की यात्रा सोलन से सराहां सिरमौर की ओर रवाना हो गई है. इस दौरान देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि सिर्फ शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) ने उनकी बात पर चिंतन किया है. उन्होंने कहा कि अगर समाज का कोई वर्ग उनकी इस यात्रा का विरोध कर रहा है तो भले ही कर ले क्योंकि उनकी ये पदयात्रा रुकने वाली नहीं है.
सोलन से धर्मपुर की ओर जाते हुए पदयात्रा के दौरान देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि सवर्ण आयोग की मांग पर हिमाचल विधानसभा में बैठे 68 विधायकों में से सिर्फ शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने उनकी बात पर चिंतन किया है जिसको लेकर वे उनका धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि शिमला से हरिद्वार और हरिद्वार से धर्मशाला तक होने वाली इस पदयात्रा के अंतिम दिन धर्मशाला में पहुंचकर सिर्फ शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह को छोड़कर सभी विधायकों का हरिद्वार से लाए गंगाजल से शुद्धिकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :कुल्लू में होम स्टे में पंजीकृत नही होंगे ट्री हाउस बंजार में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने ट्री हाउस