सोलन: औद्योगिक क्षेत्र भटौलीकलां में यूनीकैम चौक के पास एक दर्दनाक हादसे में बाईक सवार की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार करीब ढाई बजे सरिया से लदा एक कंटेनर बिरला कंपनी के निर्माणाधीन यूनिट-2 के अंदर घुसा. अंदर जगह न होने के कारण कंटेनर चालक ने कंटेनर को सड़क की तरफ बैक मोड़ दिया.
अचानक सरिया से लदा कंटेनर सड़क के बीचोबीच आने के चलते बाइक सवार कंटेनर के पीछे टकराया और बाईक सवार की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई हैं जिसका उपचार सीएचसी बद्दी में चल रहा है. मनोज कुमार पुत्र नंटून राम निवासी संवलापुरा, बिहार और उमेश प्रसाद निवासी यूपी के साथ बाइक पर सवार होकर यूनिकैम से सिक्कां होटल की तरफ जा रहा था. मनोज कुमार के बिरला उद्योग के यूनिट-2 के पास पहुंचते ही सरिया से लदा कंटेनर सड़क की ओर आया और मनोज की मौके पर मौत हो गई.