हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बच्चों की ऑनलाइन क्लास में चला आपत्तिजनक वीडियो, स्कूल प्रबंधन ने दर्ज करवाई शिकायत - एसपी सोलन अभिषेक यादव

सोलन शहर के एक नामी निजी स्कूल में सातवीं कक्षा की ऑनलाइन क्लास के दौरान आपत्तिजनक वीडियो चलने का मामला सामने आया है. एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान आपत्तिजनक वीडियो चलाने की शिकायत दी है. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.

obscene video played during online class
obscene video played during online class

By

Published : Jul 16, 2020, 8:54 PM IST

सोलनः प्रदेश के सोलन शहर के एक नामी निजी स्कूल में सातवीं कक्षा की ऑनलाइन क्लास के दौरान आपत्तिजनक वीडियो चल पड़ा. इसके बाद गणित की क्लास को बंद करना पड़ा. घटना को लेकर जांच चल रही है. इस दौरान कक्षा के लिए करीब 81 विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़े हुए थे.

हैरत की बात है कि इससे पहले हिंदी कक्षा के दौरान भी इसी तरह का वीडियो चल पड़ा था. मामला वीरवार सुबह का है. संबंधित विषय की अध्यापिका ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधक को दी है. कोरोना के चलते प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सोलन के एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा के 81 विद्यार्थियों की जूम ऐप से ऑनलाइन पढ़ाई क्लास चल रही थी. इसी बीच विषय के साथ आपत्तिजनक संदेश आने लगे. इसके बाद गणित की कक्षा में संबंधित 81 विद्यार्थियों का बैच ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था. इसके बीच में भी आपत्तिजनक वीडियो चलने लगा.

स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को दी शिकायत

इसके बाद अध्यापक को क्लास बंद करनी पड़ी. इसकी सूचना स्कूल प्रबंधक को दी गई. स्कूल प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

स्कूल समन्वयक चंद्रेश्वर ने बताया कि स्कूल अध्यापक की ओर से शिकायत दी गई थी. स्कूल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है. लिखित शिकायत एसपी सोलन को भी भेजी गई है. एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान आपत्तिजनक वीडियो चलाने की शिकायत दी है. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-मनाली में सेब और नाशपाती का सीजन शुरू, ढुलाई के लिए मजदूर न मिलने से बढ़ी बागवानों की चिंता

ये भी पढ़ें-DC हमीरपुर की युवाओं से अपील, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से उद्यमी बनें युवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details