सोलनः प्रदेश के सोलन शहर के एक नामी निजी स्कूल में सातवीं कक्षा की ऑनलाइन क्लास के दौरान आपत्तिजनक वीडियो चल पड़ा. इसके बाद गणित की क्लास को बंद करना पड़ा. घटना को लेकर जांच चल रही है. इस दौरान कक्षा के लिए करीब 81 विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़े हुए थे.
हैरत की बात है कि इससे पहले हिंदी कक्षा के दौरान भी इसी तरह का वीडियो चल पड़ा था. मामला वीरवार सुबह का है. संबंधित विषय की अध्यापिका ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधक को दी है. कोरोना के चलते प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सोलन के एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा के 81 विद्यार्थियों की जूम ऐप से ऑनलाइन पढ़ाई क्लास चल रही थी. इसी बीच विषय के साथ आपत्तिजनक संदेश आने लगे. इसके बाद गणित की कक्षा में संबंधित 81 विद्यार्थियों का बैच ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था. इसके बीच में भी आपत्तिजनक वीडियो चलने लगा.
स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को दी शिकायत