शिमला:कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसी के दुरुपयोग करने को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस सोलन द्वारा शहर (District Congress Solan) के मॉलरोड पर रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन में सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल, अर्की के विधायक संजय अवस्थी और नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा समेत कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद रहे. कांग्रेस की यह रोष रैली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर ओल्ड डीसी ऑफिस तक निकाली गई.
Congress Protest in solan: कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही मोदी सरकार: शिव कुमार - solan congress news
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसी के दुरुपयोग करने को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस सोलन द्वारा शहर के मॉलरोड पर रैली निकालकर धरना प्रदर्शन (Congress Protest in solan) किया गया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष को षडयंत्र के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा है.
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष को षडयंत्र के तहत फंसाने का प्रयास (Congress Protest in solan) किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उदयपुर में चिंतन शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए भारत जोड़ाे अभियान का प्रोग्राम दिया. देश में यह कार्यक्रम शुरू हुआ तो केंद्र सरकार परेशान हो गई. इस कारण प्रधानमंत्री मोदी ने ईडी को आगे लाया है.
ये भी पढ़ें:Congress Protest in Nahan: नाहन में कांग्रेस का प्रदर्शन, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप