सोलन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कक्कड़हट्टी, जाडली, जाबल जमरोट, पट्टाबरावरी, हरिपुर, भारती और देलगी में 3 हजार से अधिक मास्क ग्रामीणों को वितरित किए. यह मास्क विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने तैयार किए थे.
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से बातचीत कर सभी का कुशलक्षेम जाना और उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. डॉ. सैजल ने लोगों से जिला की सब्जी मंडी तक उपज पहुंचाए जाने और में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. संकट की इस घड़ी में केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न माध्यमों से यह सुनिश्चित भी बनाया जा रहा है.
डॉ. सैजल ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के 8,68,915 चिन्हित किसानों के बैंक खातों में शीघ्र किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि जमा करवाएगी. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अगले तीन माह के लिए हर माह में महिला खाताधारकों के खातों में अनुग्रह राशि के रूप में 500 रुपए जमा किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार भी आमजन की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए विभिन्न उपाय सुनिश्चित बना रही है.