हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री सैजल ने कसौली के ग्रामीणों को बाांटे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने का भी किया आग्रह - सैजल ने गांव में बांटे मास्क

मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कसौली विधानसभा क्षेत्र में करीब 3 हजार से अधिक मास्क ग्रामीणों को वितरित किए. यह मास्क विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा तैयार किए गए थे. इसके साथ ही डॉ. सैजल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थिति का भी जायजा लिया.

rajeev saizal distributing mask in solan
कसौली में मास्क बांटते हुए रजीव सैजल रजीव सैजल

By

Published : Apr 24, 2020, 8:53 PM IST

सोलन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कक्कड़हट्टी, जाडली, जाबल जमरोट, पट्टाबरावरी, हरिपुर, भारती और देलगी में 3 हजार से अधिक मास्क ग्रामीणों को वितरित किए. यह मास्क विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने तैयार किए थे.

डॉ. सैजल ने इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से बातचीत कर सभी का कुशलक्षेम जाना और उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. डॉ. सैजल ने लोगों से जिला की सब्जी मंडी तक उपज पहुंचाए जाने और में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. संकट की इस घड़ी में केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न माध्यमों से यह सुनिश्चित भी बनाया जा रहा है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा तैयार किए गए मास्क

डॉ. सैजल ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के 8,68,915 चिन्हित किसानों के बैंक खातों में शीघ्र किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि जमा करवाएगी. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अगले तीन माह के लिए हर माह में महिला खाताधारकों के खातों में अनुग्रह राशि के रूप में 500 रुपए जमा किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार भी आमजन की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए विभिन्न उपाय सुनिश्चित बना रही है.

डॉ. सैजल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार के जारी दिशा-निर्देशों का पालन ही सर्वोत्तम उपाय है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सोशल डिस्टेंसिंग नियम की अनुपालना सुनिश्चित करें और घर से बाहर सदैव मास्क लगाकर ही जाएं. उन्होंने विभिन्न स्वयं सहायता सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के इस कठिन समय में निःस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यों के लिए सभी की सराहना की.

कसौली में मास्क बांटते हुए रजीव सैजल रजीव सैजल

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से कार्य के दौरान पेश आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं इस समय अग्रिम योद्धा के रूप में सेवा कर रही हैं. डॉ. सैजल ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए आशा जताई कि इस वैश्विक संकट से निपटने में पंचायती राज संस्थाओं की सक्रिय भूमिका विशिष्ट रहेगी.

डॉ. सैजल ने पंचायती राज प्रतिनिधियों से कोरोना महामारी से आने वाले समय में बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की.

पढ़ेंःIGMC सफाई कर्मचारियों की मांग, ठेकेदारी प्रथा बंद कर लाया जाए सरकार के अधीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details