सोलन: जिला सोलन के कसौली में किराये के कमरे रह रहे एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इस बात की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं, मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी जा रही है. कोरोना जांच के बाद ही शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले किया जाएगा. जानकारी के अनुसार शिव शंकर महतो पुत्र कुलकुल महतो निवासी गांव राजगंज जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल कसौली में किराये के कमरे में पिछले 15 सालों से रह रहा था. शनिवार देर रात वह अपने कमरे में मृत मिला. इसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी.